प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार की उपलब्धियां बताते रहे, सीएम सलाहकार खर्राटे लेने लगे

सिरोही। सरकार के 4 साल पर जिला कलेक्ट्रेट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जानकारी दे रहे थे। उस दौरान पास में बैठे सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा खर्राटे ले रहे थे। खर्राटों की आवाज इतनी तेज थी कि वह माइक में भी गूंजने लगी। बाद में प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने उनको उठाया और कहा कि आप सदन में भी ऐसे ही सोते रहते थे। वहां पर भी मैं ही आपको उठाता था। आप और मैं एक ही कुर्सी पर बैठते हैं। इस पर संयम लोढ़ा भी मुस्कुराने लगे।

आ गई झपकी

संयम लोढ़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे-बैठे पहले झपकियां ले रहे थे। थोड़ी देर बाद में नींद नहीं ऐसा झगड़ा की खर्राटे लेने लगे। थोड़ी देर बाद में कुर्सी पर सर पीछे करके आराम से लेट गए। इस घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि हां मुझे थोड़ी झपकी आ गई थी। पिछले 3 दिनों से जल्दी उठ रहे हैं। जल्दी नहा धोकर घर से निकल रहे थे। कार्यक्रम में व्यस्तता के चलते ऐसा हो जाता है झपकी का आनंद ले लिया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। जिसके तहत पात्र परिवारों को 1000000 रुपए तक के इलाज की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगंज को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है। इसके साथ ही अनादरा में 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img