नाकाबंदी में करीब 20 लाख रूपये का सोना जब्त, हिस्ट्रीशीटर सहित पांच गिरफ्तार

जयपुर 20 सितम्बर। चुरू जिले की थाना दुधवाखारा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान करीब 20 लाख रूपये का सोना जब्त कर हिस्ट्रीशीटर सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक चूरू सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू श्री योगेन्द्र फौजदार व पुलिस उप अधीक्षक चूरू श्री सुखविन्द्र पालसिंह के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी दुधवाखारा श्री रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
सुश्री गौतम ने बताया कि टीम ने गोपनीय सुचना पर एनएच 52 पर नाकाबंदी पर शुरू की। नाकांबदी के दौरान एक गाडी को रूकवाकर चैक किया तो उसमें चूरू कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर फरियाद खान व पुलिस थाना कोतवाली के स्टेंडिग वांरटी शाहरूख खान, आबिद खान, मुबारिक व सुरेन्द्र शर्मा मिले।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आबिद व शाहरूख ने दूबई से आना बताया। इनके बैग को चैक किया तो लोहे का हथौडा मिला जिसमें खांचे बनाकर 466.65 ग्राम सोने की दो डलियां छुपाकर डाली हुई मिली।
सुश्री गौतम ने बताया कि उसका बिल या बिल्टी नहीं होने पर 466.65 ग्राम सोना जब्त कर जांच शुरू की। उक्त कार्यवाही में साईबर सैल चूरू के सुरेन्द्र कानि, धर्मवीर कानि व भागीरथ हैडकानि का विशेष योगदान रहा। जिला पुलिस अधीक्षक चूरू ने उक्त कार्यवाही के लिये टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
———–

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img