भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान में लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. जून महीने में ईडी दूसरे चरण की छापेमारी कर सकती है. पहले चरण में ईडी SOG, ACB, पुलिस FIR सहित अन्य पत्रावली में आए नामों पर छापे मर सकती है। अगले चरण में पेपर लीक से जुड़े राजनीतिक व्यक्तियों पर होगा एक्शन लिया जा सकता है। वही भरतपुर, सीकर और जालौर की राजनीति से जुड़े नेता अब ईडी की रडार पर है। ईडी ने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के करीबी डॉ बनय सिंह से भी पूछताछ की है।
पुलिस ने ली तलाशी
आपको बता दे की राजीव गांधी स्टडी सर्किल के स्टेट कार्डीनेटर है बनय सिंह। ed को जयपुर स्थित बनय सिंह के घर की तलाशी में अहम दस्तावेज मिले है। इसी के साथ राजस्थान में ED के लगातार एक्शन से चुनावी साल में गर्मा सकती है राजनीति।