राजधानी जयपुर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर की ट्रैफिक पुलिस ने कवायद तेज कर दी है । शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने और पुलिसकर्मियों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिए बुधवार को यादगार स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एडिशनल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बैठक ली ।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक प्रहलाद कृष्णिया सहित शहर ट्रैफिक पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे । बैठक में शहर में बिगड़ी यातायात व्यवस्था और जाम को लेकर एडिशनल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश चंद्र विश्नोई ने अधिकारियों को जल्द सुधार करने के निर्देश दिए । वहीं शहर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने संसाधनों की कमीं के बारे में जानकारी दी । एडिशनल कमिशनर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए समीक्षा बैठक ली गई है । इसमें तमाम बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई है । यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर ट्रैफिक पुलिस को अतिरिक्त जाप्ता भी मुहैया कराया गया है । जल्द अन्य संसाधन मुहैया करा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा । जिससे शहरवासियों को रहात मिलेगी ।