शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक अनियंत्रित डंपर ने पहले एक बस को टक्कर मारी और फिर दो मोटरसाइकिलों को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया।
हादसा कैसे हुआ?
लालसोट थाने के एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि डंपर का ब्रेक फेल हो गया था। डंपर ने घाटे में उतरते समय सामने से आ रही बस को टक्कर मारी, जिससे बस साइड में चली गई। इसके बाद डंपर ने आगे आ रही दो मोटरसाइकिलों को कुचल दिया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
पांच मृतकों में 7 साल की लक्ष्मी महावर, 45 साल के महेश चंद्र शर्मा, 42 साल के राम हरि योगी और 40 साल के रेवद मल महावर शामिल हैं। एक अन्य महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रेवद मल महावर ने दौसा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुख
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
घायलों का इलाज जारी
घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।