जयपुर. सूरत अग्निकांड हादसे के बाद जयपुर में अग्निशमन विभाग भी चौकन्ना हो गया है. इसी कडी में आज रिजर्व बैंक में आग लगने का मॉकड्रिल किया गया. दोपहर 12बजे पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना के बाद दमकल,सिविल डिफेंस और पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक की चौथी और पांचवी मंजिल पर फंसे लोगो को स्नार्गल लैडर की मदद से नीचे उतारा गया. इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने सभी टीमो के पहुंचने का रिस्पांस समय भी नोट किया.