शरद पुरोहित, जयपुर। जयपुर में झालाना बाइपास पर हुए हादसे में बाइक सवार अजय कुमार शर्मा (29) की मौत के बाद रविवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए और जल्द से जल्द न्याय की मांग की। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है।
शराब के नशे में कार चला रहा था आरोपी
मृतक अजय कुमार शर्मा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी कार चालक महेंद्र कुमार रुंडला शराब के नशे में कार चला रहा था। हादसे के समय कार ने गलत साइड में जाकर अजय और उनके रिश्तेदार रोशन की बाइक को टक्कर मारी, जिससे अजय की मौत हो गई और रोशन घायल हो गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा ड्राइवर बबलू खान भी घायल हो गए थे। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने आरोपी का मेडिकल नहीं करवाया और उसे बचाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस पर आरोप और थाने का घेराव
रविवार दोपहर को करीब 300 से अधिक लोगों ने एक्सीडेंट थाना (ईस्ट) का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने FIR को कमजोर करने और कार चालक को बचाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सड़क पर गड्ढों का बहाना बनाकर पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने दोषी चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिसकर्मी निलंबित
घटना के बाद पुलिस की लापरवाही को लेकर कार्रवाई भी हुई है। डीसीपी (ट्रैफिक) सागर ने शिकायत मिलने पर मामले के जांच अधिकारी एएसआई हरि सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। हालांकि, परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ निलंबन से संतोष नहीं होगा, उन्हें अजय शर्मा के लिए न्याय चाहिए।
उचित जांच और कार्रवाई की मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। उनका आरोप है कि पुलिस ने दुर्घटना को हल्के में लिया और उचित कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की और मामले की जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने का आश्वासन दिया।