शरद पुरोहित,जयपुर। राजस्थान के उदयपुर में 11 दिनों में 8 लोगों का शिकार करने वाले आदमखोर तेंदुए को मारने के लिए वन विभाग ने मंगलवार को ‘शूट एट साइट’ का आदेश जारी किया है। जयपुर मुख्यालय से आए इस आदेश में तीन शर्तों का जिक्र किया गया है, जिसमें प्राथमिकता तेंदुए को पकड़ने की दी गई है। अगर तेंदुआ जाल में नहीं फंसता है, तो उसकी पहचान कर उसे गोली मार दी जाएगी। हर दिन की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना अनिवार्य होगा।
वन मंत्री ने दिए थे संकेत
इस आदेश से पहले ही राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने संकेत दिए थे कि तेंदुए को पकड़ने का प्रयास जारी है। अगर वह पकड़ में नहीं आता, तो उसे शूट एट साइट के आदेश जारी किए जा सकते हैं, क्योंकि मानव जीवन की सुरक्षा सबसे पहले है।
गोली मारने का कारण
वन विभाग के अनुसार, उदयपुर के गोगुंदा इलाके में तेंदुए ने 8 लोगों को अपना शिकार बनाया है। तेंदुए को पकड़ने के लिए कमेटी का गठन किया गया और पिंजरे व ट्रेंकुलाइज़र का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन आदमखोर तेंदुआ अब तक पकड़ से बाहर है। इस स्थिति को देखते हुए तेंदुए को मारने का फैसला लिया गया है।