शरद पुरोहित, जयपुर। आज राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों, फलौदी और दौसा, में स्कूली बच्चों से जुड़े दो बड़े हादसे हुए। फलौदी में एक स्कूल कैम्पर पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। वहीं, दौसा में एक स्कूल बस में करंट दौड़ने से बड़ा हादसा होते-होते बचा।
फलौदी हादसा: कैम्पर पलटने से दो बच्चों की मौत
फलौदी के रणीसर गांव में मरुस्थल पब्लिक स्कूल की कैम्पर गाड़ी, जिसमें स्कूली बच्चे सवार थे, एक बड़े हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी के सामने अचानक एक कुत्ता आ जाने से चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए
घटना स्थल पर अफरा-तफरी और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और बच्चों के अभिभावक घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत फलौदी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
दौसा में स्कूल बस में करंट दौड़ा
दूसरा बड़ा हादसा दौसा के लवाण थाना क्षेत्र के देवरी गांव में हुआ, जहां स्कूल बच्चों को लेकर जा रही बस रास्ते में लटक रहे बिजली के तार में उलझ गई। तार में करंट था, जो बस तक पहुंच गया। गनीमत रही कि बस चालक ने तुरंत बस को एक खेत की तरफ मोड़ दिया, जिससे बिजली का तार डीपी से टूट गया और करंट रुक गया। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे और कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।
प्राइवेट स्कूल की लोडिंग गाड़ी पलटी: प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
फलौदी हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बारिश के कारण सड़कों पर बड़े गड्ढे हो चुके थे, जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। गाड़ी के नीचे दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों की मदद और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। उन्होंने घायल बच्चों को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंचीं और घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि हादसा मरुस्थल पब्लिक स्कूल की गाड़ी से हुआ।
बचाव कार्य और भविष्य की सुरक्षा के उपाय
फलौदी और दौसा के इन हादसों ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन को बच्चों की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।