जयपुर में नकली एशियन पेंट के गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसे आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकली एशियन पेंट की कुल 30 बाल्टियां जब्त की है. मुहाना थानाप्रभारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि दिल्ली के एशियन पेंटस के अधिकृत प्रतिनिधी ने मुहाना थाने में शिकायत दी थी कि इलाके में नकली एशियन पेंट बेचा जा रहा है. सूचना के बाद मुहाना पुलिस ने सोमवार को डिग्गी रोड पर स्थित कुनाल पेंटस पर जांच की. जांच के दौरान पुलिस को मौके पर 30 बाल्टियां नकली एशियन पेंट की मिली. पूछताछ में आरोपी ने एशियन कंपनी का नकली पेंट को असली बताकर बेचना बताया. साल 2019 से नकली पेंट को बेचकर लोगों और एशियन कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर रहा था. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मुकेश लुहार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से की गयी पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साल 2019 से एशियन कंपनी का नकली पेंट को असली बताकर बेच रहा था. पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
Related videos
लेखक परिचय
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला।
वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं।
शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।