पाकिस्तान से आया गोगामेड़ी के पास धमकीभरा फ़ोन
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को पाकिस्तान से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इसको लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने जयपुर के श्याम नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पाकिस्तान की ओर से की जा रही आतंकी घटनाओं को लेकर राजपूत करणी सेना के सैनिकों ने राजपूत सभा भवन में पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध किया.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने बताया 15 तारीख को जब वह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ्ढा के आवास पर बैठे हुए थे, उसी समय पाकिस्तान नंबर से उनके पास एक फोन आया और भद्दी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को भी अपशब्द कहे. फोन करने वाले ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को खत्म करने की बात कही. इसी के साथ ही करणी सेना के भी खात्मा करने की धमकी दी गई. गोगामेड़ी ने बताया कुछ दिन पहले ही भारत के मोबाइल नंबर से भी उनके पास जान से मारने के धमकी भरा फोन आया था. जिसकी भादरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. गोगामेड़ी ने कहा 7 दिन के अंदर दो बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे उन्हें जान का खतरा है.