जयपुर में फिर से 2 समुदाय में तनाव

राजधानी के मोती डूंगरी थाना इलाके में रविवार देर रात एक विवाद के चलते दो समुदाय के लोगों के बीच में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिस पर मोती डूंगरी सहित आसपास के थाने का जाब्ता मौके पर एहतियात के तौर पर तैनात किया गया। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत कर समझाइश की। हालांकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर स्थिति नियंत्रण में रही और किसी भी तरह का कोई बड़ा बवाल मौके पर उत्पन्न नहीं हुआ।

मोती डूंगरी थाना इलाके में भोमिया जी की छतरी के पास राजेश सैनी नामक व्यक्ति की जूस की दुकान है। दुकान के बाहर उसने ड्राइविंग लाइसेंस व कार वॉशिंग संबंधित एक अन्य फ्लेक्स भी लगा रखा था। तभी वहां पर कुछ युवक आए और फ्लेक्स को तोड़ने लगे। जिस पर राजेश और उसकी मां ने उनका विरोध किया। युवक राजेश को देख लेने की धमकी देकर वहां से चले गए और कुछ ही देर बाद हाथों में तलवार लहराते हुए मौके पर पहुंचे लेकिन अन्य दुकानदारों का विरोध देख वापस लौट गए। इस पर राजेश ने मोती डूंगरी थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई और वापस घर लौटा तो रास्ते में युवकों ने उसे घेर कर रोक लिया और हाथापाई की। जिसके बाद इलाके में माहौल बिगड़ गया और इससे पहले की स्थिति अनियंत्रित हो जाती, पुलिस की टुकड़ियों ने मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य किया। फिलहाल पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img