शरद पुरोहित,जयपुर। बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी पिछले कुछ दिनों से लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। सफाई अभियान के तहत वे कभी सड़कों पर झाड़ू लगाती दिखती हैं, तो कभी अस्पताल के निरीक्षण में लापरवाही पर डॉक्टर्स को फटकारती हैं। बुधवार को उन्होंने बाड़मेर के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
स्पा सेंटर पर अचानक छापा
बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के पास सफाई अभियान के दौरान टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर देखा, जिसका दरवाजा बंद था। शक होने पर उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिसकर्मी छत के रास्ते अंदर घुसे, जबकि अन्य दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए। वहां 5 लड़कियां और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया।
शिकायतों के बावजूद पुलिस की निष्क्रियता
बाड़मेर में कई स्पा सेंटर अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं, जिनकी शिकायतें स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से करते रहे हैं। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। इससे स्पा संचालकों के हौसले बुलंद हो गए थे। कई बार लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यह धंधा चलता रहा। टीना डाबी ने इस स्थिति को देखते हुए खुद एक्शन लिया।
लेबर डिपार्टमेंट के लाइसेंस की आड़ में वेश्यावृत्ति
इन स्पा सेंटरों को चलाने के लिए संचालक लेबर डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेते हैं और फिर पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, और नेपाल से लड़कियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चलाते हैं। पुलिस ने पहले भी कई बार पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है, लेकिन आरोपी जमानत पर छूटने के बाद फिर से यह काम शुरू कर देते हैं।