चौक टीम, दूदू (जयपुर)। राजस्थान के अजमेर-जयपुर हाइवे 48 पर भीषण हादसा हो गया है. गैजी मोड़ के पास तेज गति से चल रहे कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आ रहे है दो कंटेनर असंतुलित होकर आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसे. जिसमें मौके पर ही दो कंटेनर चालक और 8 भैसों की जलकर मौत हो गई.
चश्मदीदों ने बताया…
सड़क हादसे के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर भीषण होने के कारण कंटेनरों ने आग पकड़ ली. जिससे कंटेनर के दो चालकों की जलकर मौत हो गई. साथ ही एक चालक अभी तक लापता है.
हादसे में एक चालक लापता
चशमदीदों ने आगे बताया कि एक कंटेनर में ले जायी रही 8 भैसों की भी आग से जलकर मौत हो गई. सूचना देने पर दूदू पुलिया से दमकलों की गाड़ी और किशनगढ़ से आई चार दमकलों मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने के प्रयास में जुट गई. बाकी दो कंटेनरों एक मे धागा व प्लास्टिक के कट्टे होने से आग ने विकराल रूप ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी मौके पर जुटे हुए है.