कैथून थाना पुलिस ने कोटा बारा हाईवे लिंक रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर 171 किलो 970 ग्राम अवैध गांजा मय बारदाना बरामद किया है। तस्कर हैदराबाद से गांजे की तस्करी कर भीलवाड़ा ले जा रहे थे।
रूरल एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि भंवर लाल जाट पुत्र जोधराज (26) निवासी भगतपुरिया थाना बागोर जिला भीलवाडा एवं राम सिंह चुंडावत पुत्र नंद सिंह (35) निवासी भांदू थाना मांडल जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वे नशे की यह खेप अपने साथी रतन लाल जाट निवासी गंगापुर भीलवाड़ा से लाए हैं। रतनलाल फिलहाल हैदराबाद में रहता है।
एसपी सागर ने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरुण माच्या एवं सीओ नेत्रपाल सिंह के सुपर विजन में थानाधिकारी महेंद्र कुमार मारू मय टीम द्वारा बुधवार को कोटा बारा हाईवे लिंक रोड ताथेड़ पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 171 किलो 970 ग्राम गांजा मय बारदाना मिला। अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।