RJ कार्तिक के मोटिवेशनल स्पीच अब बेवसाइट पर भी, गुरु पूर्णिमा पर नए कोर्सेज और वेब पेज लांच

देश दुनिया के प्रशंसकों के बीच अपनी वन मिनट मोटिवेशन स्टोरी के जरिए लोकप्रिय आरजे कार्तिक ने गुरू पूर्णिमा के दिन बड़ा कदम उठाया है। अपनी मोटिवेशनल कहानियों के लिए दुनिया भर में मशहूर, यंग इन्फ्लुएंसर आर जे कार्तिक ने अपनी वेबसाइट लांच की. गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर, अपने फैंस और परिवार के साथ उन्होंने www.rjkartik.in वेबसाइट को जयपुर में लांच किया और इस पर मौजूद कोर्सेज और कॉन्टेंट की जानकारी दी.

नए कोर्सेज और वेब पेज लांच

वेबसाइट पर “सक्सेस मास्टरी” और “आर्ट ऑफ़ बैलेंसिंग”, दो कोर्सेज उपलब्ध हैं… सक्सेस मास्टरी कोर्स स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, और जॉब सीकर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है… इसमें कॉन्फिडेंस बिल्डिंग, बेहतर कम्युनिकेशन, नेटवर्किंग, टाइम मैनेजमेंट, विजुअलाइसिंग सक्सेस, लर्निंग फ्रॉम मिस्टेक और डर से जीतने जैसे प्रैक्टिकल टॉपिक्स लिए गए हैं… जो प्रोफेशनल सक्सेस के लिए बहुत ज़रूरी है। वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरे कोर्स- आर्ट ऑफ़ बैलेंसिंग में आज के समय की चुनौतियों और जीवन के संतुलन के बारे में बताया गया है। इसमें मिंडफुल्नेस, सोशली एक्टिव रहने के तरीके, टाइम मैनेजमेंट, वर्क लाइफ बैलेंस, परफेक्शन के मायने, हैप्पीनेस और सेटिस्फैक्शन जैसे कई चैप्टर्स हैं। यह कोर्स कामकाजी परिवार, घरेलू महिलाएं, स्टूडेंट्स और पेरेंट्स, सभी के लिए कारगर है।

आर जे कार्तिक की चुनिंदा कहानियां पढ़ सकेंगे


इन कोर्सेज के साथ वेबसाइट पर आर जे कार्तिक की चुनिंदा कहानियां भी पढ़ी जा सकती हैं। साथ ही व्लॉगस भी देखे जा सकते हैं। इस मौके पर आर जे कार्तिक ने कहा की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वेबसाइट का लांच होना अपने आप में बड़ा संयोग है. मैं इसी तरह लोगों को प्रेरित करता रहूं, मोटीवेट करता रहूं। आप भी www.rjkartik.in पर विजिट करें और अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी की शुरुआत करें.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img