हरमाड़ा थाना इलाके में एक छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके सहपाठी द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि इस संबंध में माचड़ा निवासी बीस वर्षीय नर्सिंग छात्रा ने सहपाठी शिवाजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने बताया कि शिवाजी कुछ दिन पहले उसे अपने घर ले गया। वहां आरोपित ने उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पेय पिलाकर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।