प्लेन में सफर करना हर किसी का सपना होता है. प्लेन दूर से दिखने में जितना रोमांचक होता है उतना ही कई बार खतरनाक भी हो जाता है. दुनिया भर में ऐसे कई हादसे सामने आये है जिनमे प्लेन में सवार कई यात्रियों की जान चली गयी है. लेकिन कुछ हादसे ऐसे भी है जिनमे पायलट की सूझबूझ से कई यात्रियों की जान भी बची है.
ऐसा ही एक हादसा हुआ यूक्रेन में हुआ जिसके पायलट ने हौंसला दिखाते हुए कुछ भी नही दिखायी दे रहे हालात में भी प्लेन को लेंड करवाया और करीब 120 यात्री और क्रू मेंबर्स की जान बचा ली. एयरबस ए 320 ने इस्तांबुल अतातुर्क एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ये विमान जैसे ही 4000 फीट की उंचाई पर पहुंचा. अचानक तुफान और ओलों की चपेट में आ गया. ओलों की तेज मार की वजह से सामने की कांच की खिड़किया टूट गयी और पायलट को आगे का आसमान दिखायी देना बंद हो गया. ओलों से प्लेन का आगे का हिस्सा भी टूट गया था. ऐसी स्थिति में पायलट ने वापस लोटने का निर्णय लिया. और आगे के कांच की टूटी हुई छोटी छोटी दरारों से जमीन का अंदाजा लगाते हुए प्लेन को सफलता के साथ जमीन पर उतारा. उस दिन कुछ अन्य हवाई जहाज भी ओलों से क्षतिग्रस्त हो गए थे.