चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था को संभालने वाले ही खतरे में पड़ गए हैं। गुरुवार को राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली जिले में चालान काटने से नाराज एक ट्रक चालक ने सरिए से दो पुलिस वालों का सिर फोड़ दिया। ट्रक चालक का चालान करना ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को इतना भारी पड़ जाएगा, इसका अंजादा भी किसी को नहीं था। गुरुवार को कोटपूतली जिले में ट्रैफिक कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक का चालान क्या काटा, चालक ने सरिया निकालकर दोनों पुलिस कर्मियों का सिर फोड़ दिया।
एक ट्रैफिक कर्मी इसमें गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। स्थानीय लोगों ने इनमें से एक ट्रक चालक को दबोचा। मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन कर लिया, जबकि एक मौके से फरार हो गया।
प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया- पावटा चौकी पर ट्रैफिक कर्मी छोटेलाल और किशन ने 10 चक्का ट्रक को रॉन्ग में आने पर रोककर चालान किया था। इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने बहजबाजी शुरू कर दी। इसके बाद फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। आते ही इन लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। लाल-घूंसों से दोनों की पिटाई कर दी।
इस दौरान ट्रक ड्राइवर ने पुलिसकर्मी छोटेलाल पर लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर गया। वहीं किशन लाल के हाथ में गंभीर चोट आई। दोनों पुलिसकर्मियों को पावटा CHC में एम्बुलेंस से पहुंचाया गया। जहां से छोटेलाल को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी। लेकिन, आरोपी अपने साथियों के साथ मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।