प्रदेश में ठिठुरन का आगाज…बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में आया बदलाव, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बरसात और ओलावृष्टि से मौसम में (Chill begins in the state) बदलाव आ गया.

चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में ठिठुरन भरी सर्दी का आज से आगाज हो गया है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अचानक बरसात और ओलावृष्टि से मौसम में (Chill begins in the state) बदलाव आ गया. जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है. कल यानि 26 नबंवर को सिरोही समेत कई जिलों में बारिश हुई है. जालौर और बाड़मेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से इस समय मौसम में ठंडक घुली हुई है.

मौसम के बदलाव से बढ़ी ठंड ने जनजीवन के साथ मवेशियों को भी प्रभावित किया है. आसमान में काली घटाओं के साथ धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है. अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

अचानक पश्चिमी विक्षोभ की अति सक्रियता ने किसानों के चेहरों को खिला दिया है. मारवाड़ में मानसून जैसा मौसम हो रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी तीन घंटों के भीतर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चुरू, सीकर, बारां, कोटा, झालावाड़ा, जयपुर, दौसा, अलवर भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img