चौक टीम, जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार आमजन को सौगात पर सौगात दे रहे है. प्रदेश में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 नवीन राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय खोले जा रहे है. इसी के चलते सीएम ने महाविद्यालय संचालन के लिए 200 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.
ये नवीन पद होंगे सृजित
प्रदेश सरकार ने प्रत्येक राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय हेतु प्राचार्य शास्त्री का एक पद, सहायक आचार्य के 5 पद, पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक, कनिष्ठ सहायक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का एक-एक पद (कुल 10 पद) सृजित किये जाएंगे. इस प्रकार 20 महाविद्यालयों के लिए कुल 200 पद सृजित किए जाएंगे.