सीएम गहलोत आज सांचौर ,जालोर और पाली के दौरे पर

मेगा प्रोजेक्ट रिफाइनरी को लेकर सख्ती

सीएम गहलोत आज सांचौर ,जालोर और पाली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे और विभिन्न कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास करने के साथ ही सभा को सम्बोधित करेंगे।

मेगा प्रोजेक्ट रिफाइनरी को लेकर सख्ती

मेगा प्रोजेक्ट रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि निर्माण पूरा होने में 31 दिसंबर, 2024 से एक दिन भी ज्यादा नहीं होना चाहिए। सीएम ने कहा कि बहुत देरी हो गई, अब नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह अधिकारियों से कार्यप्रगति की समीक्षा के बाद प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। गहलोत ने कहा कि अधिकारियों को पाबंद किया गया है कि अब देरी नहीं करें। रिफाइनरी को लेकर लम्बी लड़ाई – लड़ी। प्रोजेक्ट मात्र अड़तीस हजार करोड़ का था, पांच साल इसे केंद्र ने अटकाए रखा और अब यह बहत्तर हजार करोड़ का हो गया।

राज्य में योजनाएं चुनावी नहीं, परमानेंट हैं

गहलोत ने सभा में कहा कि राज्य में योजनाएं चुनावी नहीं, परमानेंट हैं। राजस्थान दिवालिया नहीं होगा। दिवालिया तो केन्द्र के मंत्रियों के दिमाग हो गए हैं। उन्होंने जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह को घेरते हुए कहा कि संजीवनी मामले में आरोप से घिरने के बाद भी पद पर हैं। इस्तीफा दें या फिर पीएम उनको धमकी दें कि यह क्या कर रहे हो? मैं प्रभावितों की आवाज बना तो शेखावत कहते हैं मैंने मानहानि कर दी। क्या गरीब की आवाज बनना मानहानि है? मैंने तो भगवानसिंह रोल साहब सर से भी कहा है कि अपने साथी को समझाओ, यह बहुत गलत कर रहा है। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत जिद्दी हैं। यह जिद्द सकारात्मक होनी चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img