चौक टीम,जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 होने के बाद से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैदराबाद के दौरे पर है. जहां मुख्यमंत्री गहलोत तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के (CM Gehlot’s regarding ‘CM’s chair’) चुनाव प्रचार में जुटे है. इस दौरान सीएम गहलोत ने तेलंगाना पीसीसी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को राजस्थान में चुनाव के दिन ही तेजस में बैठने का समय मिला.वहीं उन्होने एक बार फिर सीएम की कुर्सी को लेकर बयान दिया.
सीएम कुर्सी को लेकर बोले गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीसीसी कर्यालय में प्रसेवार्ता को संबोधित करते हुए एक बार फिर सीएम कुर्सी को लेकर (CM Gehlot’s regarding ‘CM’s chair’) बयान दिया. उन्होने कहा कि यह कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती, आगे भी नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करेगी और सरकार बनाएगी.तेलंगाना में कांग्रेस ने जो गारंटी दी है वो बेहद शानदार है.सोनिया गांधी ने बड़ा निर्णय कर तेलंगाना बनाने का फैसला किया. यहां कांग्रेस सरकार बनती तो तेलंगाना न जाने कहां पहुंच गया होता. BRS और बीजेपी मिले हुए है. पेपर लीक मामले में राजस्थान एकमात्र राज्य जहां कार्रवाइयां हुई है.