आम आदमी की तरह मंदिर गये मनोनीत राज्यपाल

लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है – श्री कलराज मिश्र

जयपुर, 09 सितम्बर। मनोनीत राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार को प्रातः अपने दिन की शुरूआत मोती डूंगरी गणेष जी मंदिर में दर्षन करके की। मनोनीत राज्यपाल     श्री कलराज मिश्र अपनी पत्नी श्रीमती सत्यवती मिश्रा के साथ गणेष जी की पूजा कर प्रदेष की खुषहाली की कामना की।

साधारण गाड़ी में बैठे, लाल बत्ती पर रूके, कोई लाव-लष्कर नहीं

श्री मिश्र के लिए राजभवन अतिथि गृह में अषोक स्तम्भ लगी गाड़ी लगाई तो उन्हांेने यह कहते हुए मना किया कि हमें लोगों की सुविधा का ध्यान रखना है। इसलिए साधारण गाडी लगाओ। श्री मिश्र ने पुलिस जाब्ता लगाने को भी मना किया। श्री मिश्र आम आदमी की तरह राजभवन से निकले। काई ट्रफिक नहीं रोका गया। लाल बत्ती पर उनकी गाडी रूकी रही।

श्री मिश्र की गतिविधि देखकर राजभवन के अधिकारी, पुलिस बल और आम आदमी आष्चर्यचकित रहा। राम बाग सर्किल पर लाल बत्ती पर साधारण गाडी में बैठे श्री कलराज मिश्र को देखकर मोटर साइकिल पर पीछे बैठा एक बच्चा जोर से बोला की पापा देखो यह नये राज्यपाल इस गाडी में बैठे हैं। बच्चा और पिता ही नहीं चैराहे पर हरी बत्ती होने का इंतजार कर रहा प्रत्येक व्यक्ति मनोनीत राज्यपाल श्री मिश्र को साधारण गाडी में बैठे और उनकी गाडी को लाल बत्ती पर खड़ी देखकर आष्यर्चचकित था।

लेखक परिचय

Dr Sharad Purohit
Dr Sharad Purohithttps://x.com/DrSharadPurohit
शरद पुरोहित एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, जिन्होंने मीडिया के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वह हिंदी समाचार चैनल 'Zee News', 'सहारा समय और 'ETV News राजस्थान' में भी वरिष्ठ संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे हैं। जयपुर में रहते हुए शरद पुरोहित अपराध पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई और उनकी रिपोर्टिंग ने अपराध जगत से जुड़े कई मामलों पर गहराई से प्रकाश डाला। वह डिजीटल मीडिया के क्षेत्र में भी कुशल माने जाते हैं। उन्होंने डिजिटल मीडिया में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देश का पहला हिंदी ओटीटी न्यूज़ प्लेटफार्म 'The Chowk' की शुरुआत की, जिसमें वह सीईओ की भूमिका निभा रहे हैं। शरद पुरोहित का योगदान न केवल पारंपरिक पत्रकारिता में, बल्कि डिजीटल प्लेटफार्म पर भी अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।
--advt--spot_img