चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी आगाज हो चुका है. ऐसे में नेता अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे है. कई चुनावी जंग के चलते अपने प्रतिद्वंदियों को पर निशाना साध रहे है तो कई इस चक्कर में अपनी ही पार्टी को घेरने में (Amin Khan gave statement) लगे है. इसी बीच शिव से कांग्रेस के उम्मीदवार अमीन खान ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होने कहा कि कांग्रेस से नाराज हो तो भाजपा को वोट दे देना. लेकिन, फतेह खान को मत देना. यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अमीन खान का बयान बना सियासी चर्चा
बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेता फतेह खान शिव से निर्दलीय उम्मीदवार है. इससे पहले अमीन खान ने कांग्रेस से फतेह खान को टिकट देने का विरोध किया था. अमीन खान का यह बयान सियासी चर्चा का विषय बना हुआ है. अब देखना होगा कि कांग्रेस इस बयान के बाद क्या कदम उठाती है?
फतेह खान पर पहले भी अमीन दे चुके बयान
इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान के समर्थकों पर विधायक अमीन खान ने तंज कसते हुए कहा था कि कुछ 50 लोग मिलकर बाड़मेर में जाकर फतेह खान को टिकट देने की वकालत करते हैं. उनसे कहना चाहूंगा, मैंने आपके काम और विकास में क्या कमी रखी? मैंने कभी नहीं कहा कि टिकट के लिए मेरी पार्टी से सिफारिश (Amin Khan gave statement) करो. पार्टी जिसको टिकट देना चाहेगी देगी.