चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. जिसके चलते प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ चुनाव प्रसार में जुट गए है. इसी बीच भरतपुर जिले की बयाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव ने सचिन पायलट की मौजूदगी में (Congress candidate crying) जमकर आंसू बहाए.
पायलट ने जाटव को संभाला तो चुप हुए
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कल यानि 21 नवंबर को कामां के बाद बयाना पहुंचे थे. जहां उन्होने कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह जाटव के लिए जनसभा को संबोधित किया. पायलट के संबोधन से पहले अमर सिंह स्वंय भाषण दे रहे थे. इसी दौरान जाटव मंच पर पायलट की मौजूदगी में फूट-फूटकर रोने (Congress candidate crying) लगे. जिसके बाद पायलट ने उन्हें समझाया. हालांकि आजकल जनता के बीच नेताओं का रोना-धोना एक प्रकार का ट्रेंड बन गया है.