जयपुर। 15वीं विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने का विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने स्वागत किया। विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल मिश्र को आरएसी बटालियन की ओर से सलामी दी गई। राज्यपाल मिश्र को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया। इससे पहले राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी किया। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण में 281 बिंदु शामिल किए गए हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण की महत्वपूर्ण बातें
- सबको सबसे पहले नए साल की दी गई बधाई
- इस साल राजस्थान दिवस पर राज्य के निर्माण का हीरक जयंती वर्ष भी शुरू हो रहा
- हमारा प्रदेश मॉडल स्टेट के रूप में उबर रहा
- हमारी सरकार ने पूरी प्रतिबद्धता से कदम उठाए हैं, उन्होंने संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सुशासन के मूलमंत्र को धरातल पर उतारा
- राजस्थान ने वर्ष 2021-22 में 11.04 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर हासिल कर कीर्तिमान बनाया
- डबल डिजिट की जीडीपी ग्रोथ रेट के साथ देश में दूसरा स्थान हासिल करना हमारी सरकार के कुशल वित्तिय प्रबंधन एवं राजस्थान के समग्र तथा समावेशी विकास को दर्शाता
- हमारी सरकार ने सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म की भावना से हर वर्ग तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया
- जनसेवा को समर्पित हमारी सरकार ने पिछले चार सालों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, पशुपालन, महिला बाल विकास, उद्योग में उल्लेखनीय काम किया
- हमारी सरकार ने गरीबों को निशुल्क दवा और जांच की सुविधा दी
- हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की
- खुशी की बात है कि राज्य के 88 प्रतिशत युवा अब स्वास्थ्य बीमा धारक, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा महज 41 प्रतिशत
- 2022 में जारी सेंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में मातृ मृत्यु अनुपात में 28 अंकों की गिरावट आई जो देश में सर्वाधिक
- राजस्थान देश का पहला राज्य जहां मेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज चरणबद्ध रूप से खोले जा रहे
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतो, विचारों एवं दर्शन को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना करने वाला राजस्थान प्रथम राज्य
- ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही
इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण में स्कूल विधार्थियों की ओर से देशभक्ति गीतों के गायन का रिकॉर्ड, इनवेस्ट समिट, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म वितरण, मेगा जॉब फेयर, नए राजस्व ग्राम, पटवारी के पदों पर नियुक्ति, डीआईएलआरएमपी, दो बार विभागीय पदोन्नति, श्रमिकों की वेतन बढ़ोत्तरी, नई इलेक्ट्रीकल व्हीकल नीति सहित अन्य बिंदुओं को शामिल किया गया।