चौक टीम, जयपुर। आज सुबह की बड़ी खबरें, देखें Rajasthan Chowk पर…
अमित शाह ने फिर छेड़ा लाल डायरी का मामला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के गंगापुर में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान कुछ लोगों ने ERCP को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस पर शाह ने नारेबाजी कर रहे लोगों के माध्यम से CM अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं गहलोत साहब को कहने आया हूं, ये चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता है. जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आइए और हो जाए दो-दो हाथ। इतना ही नहीं, शाह ने अपने भाषण के दौरान लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि घर में कोई लाल डायरी हो तो उसका कलर लाल मत रखना, वरना गहलोत जी नाराज हो जाएंगे. साथ ही गृहमंत्री बिजली संकट को लेकर भी गहलोत सरकार पर जमकर कर बरसे.
नूंह में एक बार फिर निकलेगी ‘शोभा यात्रा’
हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. प्रशासन की तरीफ से एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है. पिछले महीने जहां सांप्रदायिक हिंसा हुई थी वहां हरियाणा सरकार ने 28 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवा को बंद करने का आदेश दिया है. सरकार ने हिंदू संगठनों के एक बार फिर ‘शोभा यात्रा’ निकालने के आह्वान के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. आपको बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद नूंह प्रशासन ने इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया था.
प्रदेश में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप
राजस्थान में मानसून के आगमन के साथ मच्छर से होने वाली बीमारियां तेजी से बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 20 दिन के अंदर डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया केस दो गुने हो गए. इसमें सबसे ज्यादा मरीज डेंगू के मिले हैं. इस कारण अब हॉस्पिटलों में एडमिशन भी बढ़ गए हैं. वहीं, चार लोगों की मौत हो चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस सीजन में पूरे प्रदेश में अब तक 2268 केस डेंगू के, 1056 मरीज मलेरिया के जबकि 99 केस चिकनगुनिया के आ चुके है. राजस्थान में 20 दिन पहले यानी 4 अगस्त की रिपोर्ट देखे तो कुल 1090 केस ही डेंगू के थे. जो अब बढ़कर 2268 से ज्यादा हो गए. हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में एएनएम, आशा सहयोगिनियों की टीमें घर-घर सर्वे कर रही है. ऐसे लोग जिनमें डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिख रहे हैं. उन्हें तुरंत इलाज के लिए डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जा रही है.
डीडवाना जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
डीडवाना जिला मुख्यालय स्थित बांगड़ राजकीय जिला अस्पताल में जिला कलेक्टर सीताराम जाट आज अचानक आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सबसे पहले अस्पताल की सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
वहीं अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को दिए जाने वाले इलाज और सुविधाओ की जानकारी प्राप्त की. साथ ही आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों का प्राथमिकता से इलाज करने, ऐसे मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ से जोड़कर सरकार की योजना का लाभ देने की हिदायत दी. इस अवसर पर कलक्टर जाट ने गायनिक वार्ड में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए.
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी हिंदुओं ने लगाए हिंदू विरोधी नारे
चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में मैस में खाना खाने के दौरान हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कश्मीरी और स्थानीय छात्रों के बीच पत्थरबाजी और चाकूबाजी हो गई. इस घटना में अभी तक 2 छात्रों के घायल होने की सूचना है. एक छात्र को उदयपुर रेफर किया गया.
कश्मीरी छात्रों पर कैंपस में अल्लाह-हु-अकबर नारे लगाने और पत्थरबाजी करने का आरोप लगा है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने 6 कश्मीरी छात्रों को हिरासत में लिया है. फ़िलहाल कैंपस में मामला शांत है, लेकिन तनाव बना हुआ है.
जज के बेटे के जूते ढढ़ने में लगी पुलिस
राजधानी जयपुर से अजीबो गरीबो वाला मामला सामने आया है. जहा मंदिर के बाहर से एक जज के बेटे के जूते चोरी हो गए. इसके बाद माणक चौक थाने में जज ने बेटे के जूते चोरी की FIR दर्ज कराई है. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ जूते चोरों की तलाश कर रही है. मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मनीराम कर रहे हैं. बता दे कि राजधानी के महेश नगर के रहने वाले जगेन्द्र कुमार अग्रवाल अलवर पोक्सो कोर्ट संख्या-1 में जज हैं.