जयपुर। गहलोत सरकार के दो दिवसीय चिंतन शिविर की आज से शुरुआत होगी। सुबह 10:30 बजे ओटीएस में चिंतन शिविर शुरू होगा ।जिसमें सभी मंत्री और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। चिंतन शिविर से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी।
CM को देंगे प्रेजेंटेशन
चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने चिंतन शिविर को लेकर कल मॉक ड्रिल भी किया था। चिंतन शिविर में मंत्रियों और अधिकारियों के ग्रुप बनाए गए हैं। जो विभाग के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन देंगे। आज पहले दिन सुबह परसादी लाल मीणा, बीडी कल्ला, राजेंद्र यादव, सुभाष गर्ग प्रेजेंटेशन देंगे। लंच बाद में मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, भजन लाल जाटव, महेश जोशी, महेंद्रजीत मालवीय प्रेजेंटेशन देंगे।
4 साल के कामकाज की समीक्षा
ओटीएस में होने वाले चिंतन शिविर में सरकार के 4 साल की समीक्षा की जाएगी। इसमें सरकार की बजट घोषणाओं और जन घोषणाओं पर सरकार में कितना काम हुआ है इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखी जाएगी। इसके आधार पर ही सरकार आने वाले दिनों में अपने काम की स्पीड पकड़ेगी ताकी आने वाली बजट घोषणाओं को भी समय पर पूरा किया जा सके।