लॉस वेगास का गोल्डन नगेटस स्विमिंग
स्विमिंग पूल में नहाने से शाही टाइप फील होता है। फिल्मों में अमीर लोगों को पानी में मौज लेते दिखाया जाता है। आम आदमी को जब मौका मिलता है तो बिना देर किए वो भी छलांग लगा देता है। स्विमिंग पूल का नेचर ही ऐसा होता है कि उसकी मंद लहरें आपका मन मचलवा देती हैं और आप डुबकी लगाने को मजबूर हो जाते हैं। लेकिन ये बात दुनिया के सभी स्विमिंग पूल पर लागू नहीं होती है। दुनिया में कुछ स्विमिंग पूल ऐसे भी हैं जिसको देखकर चीख निकल आती है। आज आपको एक ऐसे स्विमिंग पूल के बारे में बताते है, जहां पर आप अपने जीवन में एक बार तो ज़रुर जाना चाहेंगे.
आज तक आपने लॉस वेगास में कैसीनों के बारे में सुना होगा लेकिन हम जिस स्विमिंग पूल के बारे में बता रहे हैं उसमें तैरना भी जिंदगी के साथ जूआ खेलने जैसा लगता है। जब आपको एक टनल जैसे स्विमिंग पूल में तैरना होता है और आपके अगल बगल से खतरनाक शॉर्क घूम रही होती हैं। लॉस वेगास का गोल्डन नगेटस स्विमिंग पूल जहां पर शॉर्क से भरे विशालकाय टैंक से गुजरती इस टनल में आपको हमेशा ये ख्याल डराता रहेगा कि अगर टनल टूट गयी तो आपके साथ क्या होगा। हालांकि इसे सुरक्षित तरीके से बनाया गया है लेकिन फिर भी आपको यहां की स्विमिंग डरा जरुर देगी। इस पूल में तैरने के लिये लाखों लोग यहाँ अपना पैसा लुटाते है| इस पूल की बनावट में एक ऐसी वाटरस्लाइड है जो गहरे पानी से होते हुए गुजरती है, जहाँ शार्क जैसी बड़ी मछलियाँ आपका इंतज़ार कर रही होती है|
आपको ये स्विमिंग पूल कैसा लगा कमेंट कर ज़रुर बताना।