चौक टीम,जयपुर।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व ऐतिहासिक पलों का साक्षी बना, जब संयुक्त राष्ट्र . मुख्यालय में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 135 देशों के प्रतिनिधियों ने एक साथ प्राणायाम किया। यह कार्यक्रम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में शामिल हो गया है।
अब योग वैश्विक आंदोलन-प्रधानमंत्री
गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड के अधिकारी माइकल ने बताया कि इससे पहले कभी एक साथ इतने देशों के प्रतिनिधियों ने योग नहीं किया था। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अब योग वैश्विक आंदोलन बन गया है, क्योंकि यह पूरे संसार को जोड़ता है। इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग ऑफ योगा’ ने और विशेष बना दिया। ‘ वही संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।