चौक टीम, जयपुर। भारत के कुछ शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान, वहीं दूसरी तरफ आग लगने के मामलों में भी इजाफा देका जाता है। ताजा मामला राजस्थान से आ रहा है, जहां आमेर के निकट जंगलों में शनिवार को आग लग गई। करीब दो किलोमीटर का वनक्षेत्र आग की चपेट में आ गया। वन विभाग और दमकल की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
शनिवार को जयपुर में पारा 45 डिग्री के आसपास था
दरअसल, शनिवार को जयपुर में पारा 45 डिग्री के आसपास था। तभी आमेर क्षेत्र में सराय बावड़ी से लेकर खोर दरवाजा तक के जंगलों में अचानक आग लगने से आसमान धुएं में तब्दील हो गया। आग लगातार हवा के साथ जंगल की पहाड़ी की ओर बढ़ने के कारण आग की चपेट में आने से जंगल के पेड़-पौधे और कुछ वन्य जीव जलकर राख हो गए।
इसके बाद वन विभाग और आमेर अग्निशमन कार्यालय की टीम के साथ ही दमकल की गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई। इसके लिए दमकल की चार गाड़ियों को चार राउंड लगाने पड़े। दरअसल, हवा की रफ्तार काफी तेज हाेने की वजह से आग ने लगभग एक किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था।
अज्ञात कारणों से लगी आग
बताया जा रहा है आग अज्ञात कारणों से शनिवार दोपहर में लगी थी। वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीणा ने बताया कि आग जंगल में लगी और फिर पास की पहाड़ियों तक फैल गई। वनक्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। तेज हवा चलने के कारण आग फैल रही है। आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।
गड्ढा खोद पद्धति का यूज किया गया
रेंजर अजीत कुमार मीणा ने बताया कि शाम करीब 7.30 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर गड्ढा खोद पद्धति का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया। बोरी गीली करके भी आग बुझाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा- भविष्य में इस तरह की घटना ना हो। इस बात को ध्यान में रखकर इस पूरे क्षेत्र में जल्द ही जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।