चौक टीम, जयपुर। मोदी 3.0 कैबिनेट का स्वरूप लगभग तैयार है और नरेन्द्र मोदी आज अपने मंत्रिपरिषद के साथ तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इससे पहले मोदी ने अपने संभावित मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार तकरीबन 65 मंत्री पीएम मोदी के साथ शपथ ले सकते हैं। मंत्रिपरिषद में निवर्तमान सरकार के अधिकांश प्रमुख चेहरों को शामिल किया जाएगा, जिससे सरकार अपने नए कार्यकाल में निरंतरता का संदेश देने का प्रयास कर रही है।
मंत्रिमंडल में यह नाम संभव
मोदी सरकार 3.0 के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो गई है और रविवार शाम को शपथ ग्रहण होने जा रहा है। इससे पहले संभी संभावित मंत्री प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं। इस बार मोदी कैबिनेट में कई हैरान करने वाले नाम भी हो सकते हैं जिन पर पहले से चर्चा नहीं हो रही थी। इसमें रवनीत बिट्टू, हर्ष मल्होत्रा, सुरेश गोपी, सोमनाथ ठाकुर, बंडी संजय जैसे नाम हैं। वहीं कई पुराने मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वह पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
इन अनुभवी नेताओं को फिर मिलेगी ज़िम्मेदारी
अनुभवी चेहरों में नामों में अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेद्र शेखावत, श्रीपद नायक, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू और मनसुख मांडविया और शोभा करंदलाजे का नाम शामिल है। प्रधानमंत्री आवास पर एस जयशंकर भी पहुंचे हैं। वह भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं।
सात देशों के विदेशी मेहमान होंगे शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल होंगे।