International yoga day 2023: सूरत ने रचा कीर्तिमान, 1.25 लाख लोगों ने एक साथ किया योग

चौक टीम, जयपुर। भारत सहित पूरे विश्व में 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनता में योग के लिए उत्साह देखा गया.भारत में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े पैमाने पर मनाया गया जिसकी तैयारियाँ बड़े जोर-शोर से सरकार कर रही थी। योग दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली के राजपथ पर हुआ जिसमें खुद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की। प्रधानमन्त्री ने राजपथ पर लगभग 36,000 लोगों के साथ योग किया।

सूरत ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड

वही गुजरात के सूरत शहर में योग दिवस कार्यक्रम का जश्न बेहद खास रहा है क्योंकि यहां लोगों ने न केवल कसरत की बल्कि इसके माध्यम से नया रिकॉर्ड भी बनाया. सूरत शहर ने योग दिवस के अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

दरअसल, यहां एक साथ योग सत्र में 1.53 लाख लोगों ने हिस्सा लिया,जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज किता गया है.इससे पहले 2018 में राजस्थान के कोटा शहर ने रिक़ॉर्ड बनाया था, जब एक लाख लोग योग सत्र में जुटे थे.

इस कार्यक्रम में सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी शिरकत की जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दिया गया.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img