चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia) अपने आमेर विधानसभा क्षेत्र के सेवापुरा की वर्षों पुरानी डंपिंग यार्ड की विकट समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
डॉ. पूनियां (Satish Poonia) और आईएसडब्ल्यूए (ISWA) नीदरलैंड की टीम एवं नगर निगम टीम के साथ हुई संयुक्त वार्ता बैठक में सेवापुरा डंपिंग यार्ड की समस्या के स्थायी समाधान की रूपरेखा बनकर तैयार हुई है. अब जल्द ही सेवापुरा की इस समस्या का स्थाई निस्तारण होगा.
डॉ. पूनियां (Satish Poonia) ने सेवापुरा की इस समस्या के समाधान में सहयोग करने के लिए इंटरनेशनल सॉलिड वेस्ट एसोसिएशन(ISWA) के डॉ. अरने रैगोसनिंग, जेम्स लॉ, अदिति रैमोला तथा जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उपमहापौर पुनीत कर्णावट के प्रयासों का हार्दिक अभिनंदन किया है.