चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में भाजपा को बहुमत मिलने के साथ अब सीएम फेस को लेकर (JP Nadda will talk to MLAs) जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है. इस बीच बताया जा रहा है कि आज यानि 9 दिसंबर की शाम को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधायकों से बात कर सकते है. नड्डा विधायकों से वर्चुअली माध्यम से जुडेंगे. भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को राजधानी जयपुर आयोजित हो सकती है. जिसमें पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पाण्डेय और विनोद तावडे मौजूद रहेंगे.
राजनाथ सिंह कल सुबह आएंगे जयपुर
राजस्थान में सीएम पद के चयन के लिए भाजपा ने तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, ऐसे में माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल सुबह जयपुर आ (JP Nadda will talk to MLAs) सकते है. भाजपा ने पर्यवेक्षक बनाकर टकराव की स्थिति को संभालने की कोशिश की है.