चौक टीम, जयपुर। छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 58 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। छठे चरण में कुल 889 उम्मीदवार मैदान में हैं। छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल और बिहार की 8-8, ओडिशा की छह, झारखंड की चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ है। छठे चरण में संबित पात्रा, मनोज तिवारी, महबूबा मुफ्ती, बांसुरी स्वराज और कन्हैया कुमार सहित कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को 58 सीटों पर दोपहर 5 बजे तक 57.70% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 77.99% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 51.35% मतदान हुआ। पांच फेज में 429 सीटों पर मतदान हो चुका है। 1 जून को आखिरी 56 सीटों पर वोटिंग होगी।
हरियाणा में शाम 5 बजे तक 53.6 फीसदी वोटिंग
हरियाणा में शाम 5 बजे तक 53.6 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है। अंबाला और सिरसा दोनों लोकसभा क्षेत्रों में समान 57.2 फीसदी, फरीदबाद में 49.8 फीसदी, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में 56.5 फीसदी, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर 55.2 फीसदी, रोहतक में 52.8 फीसदी, सोनीपत में 51.8 फीसदी, हिसार में 53 फीसदी, गुरुग्राम में 51.1 फीसदी और करनाल में 53.2 फीसदी दर्ज हुआ है।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- हरियाणा की सभी 10 सीटें जीतेंगे
हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बहुत अच्छा रुझान है, लोग शांतिपूर्वक तरीके से मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। पूरे प्रदेश में लोगों का रुझान बदलाव का है। हरियाणा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति है। उन्होंने आगे कहा कि रोहतक समेत हरियाणा की 10 की 10 सीटें हम जीतेंगे।
भाजपा का आरोप, बंगाल में TMC गुंडागर्दी कर रही
इधर, BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने TMC पर झारग्राम के भाजपा प्रत्याशी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। लोगों को वोट डालने से रोकने के प्रयासों के बावजूद पश्चिम बंगाल में देश भर में सबसे अधिक मतदान हुआ है। लोग टीएमसी को बाहर करने के लिए वोट कर रहे हैं।
कश्मीरी हिंदू बोले- 32 साल बाद कश्मीर में अपना वोट डाला
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक कश्मीरी हिंदू वीर सराफ ने कहा कि मैंने 32 साल बाद कश्मीर में अपना वोट डाला है। मैं अल्पसंख्यक समुदाय से हूं, जो आमतौर पर यहां अक्सर नहीं आता है। लेकिन अब स्थिति बदल गई है। पिछले 10 साल में बदलाव ने हमें कश्मीर में आकर मतदान करने में सक्षम बनाया है।
गिरिराज सिंह बोले- ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है
केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओवैसी के अंदर जिन्ना का जिन्न है। जो ओवैसी राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान में उपस्थित नहीं होते हैं, जिनका भाई ये कहता है कि 15 मिनट में हम हिंदुओं को भारत को साफ कर देंगे, उस ओवैसी का बिहार में विरोध होना चाहिए।