इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 को जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन का उद्देश्य भारतीय पत्थर उद्योग के लिए घरेलू और विदेशी बाजारों का विकास करना, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय पत्थरों का ब्रांड निर्माण और उद्योग के सभी हितधारकों को बातचीत का एक साझा मंच प्रदान करना है। सीडॉस, जिसकी स्थापना राज्य सरकार द्वारा रीको के माध्यम से 1998 में की गई थी, इंडिया स्टोनमार्ट का आयोजन करता है। यह आयोजन सीडॉस और रीको द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से वर्ष 2000 से हर दो साल में जयपुर में आयोजित किया जाता है।
इस आयोजन का प्रमुख प्रायोजक राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (रीको) है।
इस बार “लघु उद्योग भारती” को इंडिया स्टोनमार्ट का सह-आयोजक नियुक्त किया गया है।
समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर:
इंडिया स्टोनमार्ट 2026 के 13वें संस्करण के आयोजन के लिए 14 जून 2024 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में सेन्टर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडॉस), रीको और लघु उद्योग भारती के बीच समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस एमओयू का उद्देश्य इंडिया स्टोनमार्ट के माध्यम से पत्थर उद्योग के विकास और विस्तार में सहयोग प्रदान करना है।
सेन्टर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडॉस) एवं लघु उद्योग भारती के बीच ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फॉरम – अन्तर्राष्ट्रीय पत्थर उद्योग कॉन्फ्रेंस के 10वें संस्करण के आयोजन हेतु समझौता पत्र पर भी हस्ताक्षर किये जाएंगे।
इस अवसर पर माननीय उद्योग मंत्री कर्नल श्री राज्यवर्धन राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री श्री के. के. विश्नोई, प्रमुख सचिव, उद्योग एवं अध्यक्ष, रीको एवं सीडॉस श्री अजिताभ शर्मा और प्रबंध निदेशक, रीको श्री शिवप्रसाद नकाते ,आयुक्त, उद्योग श्री हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहेंगे।