चौक टीम ,जयपुर। AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कल रात जयपुर के रामलीला मैदान में AIMIM के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया. वही उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. ओवैसी बोले यूसीसी (यूनिवर्सल सिविल कोड) के नाम पर पीएम मोदी हिंदू सिविल कोड लाना चाहते हैं, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. मुसलमान अपने हक के लिए घर से बाहर नहीं निकलते हैं.
पीएम समानता से है कोसों दूर
ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो भी लिखकर देते हैं वे उसे पढ़ देते हैं. उनके पास देश की सबसे बड़ी डिग्री है.न्होंने कहा कि पीएम समानता की बात करते हैं, लेकिन हकीकत में वह इससे कोसों दूर हैं. वे कहते हैं मुसलमान ज्यादा शादी करते हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है, हम शादी के मामले में हिंदुओं से .6% ही आगे हैं. ये आंकड़ा ओवैसी कहां से लाए, यह नहीं बताया. उन्होंने कहा कि मोदी देश को दो मिनट नूडल्स की तरह चलाना चाहते हैं. उन्हें समझना चाहिए कि देश ऐसे नहीं चल सकता.
BJP कहती है मैं जिन्ना की तरह हूं- ओवैसी
ओवैसी ने कहा- BJP के नेता कहते हैं मैं जिन्ना की तरह हूं. अरे तुम मेरी सोच का मुकाबला नहीं कर सकोगे. मुसलमान दिखते ही उन्हें जिन्ना नजर आता है. मैं पूछता हूं तुम क्या गोडसे वाले हो? जैसे मोदी हिंदू और भारतीय हैं. वैसे मैं भी मुसलमान हूं और भारत का नागरिक हूं.
जैसे वह मंदिर जाते हैं, हम मस्जिद जाते हैं. वो अपने मजहब को मानते हैं तो हम अपने मजहब को मानते हैं. फिर मेरे और मुसलमानों के देश प्रेम पर शक क्यों किया जाता है? भारत एक है, एक रहेगा, लेकिन यहां हजारों मजहब को मानने वाले लोग हैं. यूसीसी के नाम पर पीएम मोदी हिंदू सिविल कोड लाना चाहते हैं. जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं, जबकि कांग्रेसी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.
राजस्थान में मस्जिद पर हमले हो रहे
ओवैसी ने कहा- राजस्थान में मस्जिद पर हमले हो रहे हैं. कांग्रेस की सरकार के बावजूद कांग्रेस के पार्षदों पर मुकदमे दर्ज हो जाते हैं. कांग्रेस को सिर्फ मुसलमानों को धोखा देना आता है. सीएम अशोक गहलोत ने मुसलमानों के आरक्षण को रोक दिया. मुसलमानों के हालात पर न मोदी न राहुल और न ही गहलोत बात करते हैं. इनके पास न तो रोजगार है और न शिक्षा. राजस्थान में मुसलमानों का बुरा हालराजस्थान में मुसलमानों का बुरा हाल है। क्योंकि यहां के मुसलमानों के पास खुद की लीडरशिप नहीं है. राजस्थान में 9 मुसलमान कांग्रेस के MLA है, लेकिन उनके मुंह पर गहलोत ने ताला लगा रखा है. जब कन्हैया को मारने वाले आतंकवादी है तो जुनैद को मारने वाले भी तो आतंकवादी है. कन्हैया की मौत पर गहलोत ने 50 लाख का मुआवजा दिया. जुनैद की मौत पर सिर्फ 5 लाख ही क्यों दिए? गहलोत सरकार को घेरते रहे हैं ओवैसीओवैसी ने मुसलमानों से जुड़े मुद्दों पर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा की अप्रैल महीने में राजस्थान में मुसलमानों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक हालत और राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर एक रिपोर्ट तैयार करवाई थी. ओवैसी ने मुसलमानों को विकास में पिछड़ा रहने को लेकर कांग्रेस-बीजेपी सरकारों को घेरा था. इस बार के विधानसभा चुनावों में अल्पसंख्यक विकास में पिछड़ेपन और भेदभाव को मुद्दा बनाया जाएगा.