Home Weather चुरू के रहमान के प्यार में पाकिस्तान की महवीश आई राजस्थान, युवक...

चुरू के रहमान के प्यार में पाकिस्तान की महवीश आई राजस्थान, युवक के पहले ही हैं दो बच्चे; जानिए पूरी खबर

सीमा हैदर-सचिन जैसी एक और लव स्‍टोरी सामने आई है। अब पाकिस्‍तान से महवीश अपने प्‍यार के खातिर बॉर्डर लांघ आई है। महवीश राजस्‍थान के चूरू के गांव पीथीसर में रहमान के पास आई है।

0

चौक टीम, जयपुर। सीमा हैदर-सचिन जैसी एक और लव स्‍टोरी सामने आई है। अब पाकिस्‍तान से महवीश अपने प्‍यार के खातिर बॉर्डर लांघ आई है। महवीश राजस्‍थान के चूरू के गांव पीथीसर में रहमान के पास आई है। युवती 25 साल की है। रहमान नाम का प्रेमी कुवैत में काम करता है। दो बच्चों का पिता है। उसकी पत्नी फरीदा ने इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस की मदद मांगी है। पाकिस्‍तानी लड़की और भारतीय लड़के की यह एक और लव स्‍टोरी सुर्खियों में है।

महवीश की उम्र 25 साल है, वह अविवाहित है

खास बात यह है कि सीमा हैदर तो नोएडा के सचिन मीणा के पास अपने चार बच्‍चों को लेकर आई थी जबकि महवीश की उम्र 25 साल है। वह अविवाहित है। उसका प्‍यार रहमान शादीशुदा व दो बच्‍चों का पिता है। महवीश के आने पर रहमान की पत्‍नी फरीदा ने पुलिस थाने में शिकायत दी है।

भारत-पाकिस्‍तान वाली इस ताजा प्रेम कहानी की सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि महवीश का प्रेमी अभी चूरू में अपने घर पर नहीं है। वह तो कुवैत में काम करता है। लड़की पाकिस्‍तान से अटारी बॉर्डर होते हुए इंडिया पहुंची है। खबर है क‍ि उसे पीथीसर सरपंच जंग शेर खान अटारी बॉर्डरी से लेकर आए हैं।

युवक के पहले ही हैं दो बच्चे

मीडिया की खबरों के अनुसार रहमान की पत्‍नी का नाम फरीदा है। उसके दो बच्‍चे हैं। पति की प्रेमिका महवीश पाकिस्‍तान से चूरू आने की पता चलने पर फरीदा ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दे दी। फरीदा ने उस पर जासूस होने के आरोप लगाए हैं। साथ ही फरीदा ने यह भी कहा कि वह अपने पति रहमान के साथ रहेगी।

फरीदा का कहना है कि वह अपने पति को कानूनी तलाक नहीं देगी और ना ही उसे पाकिस्‍तान वाली प्रेमिका महवीश से दूसरी शादी करने की इजाजत देंगी। अगर फिर भी रहमान व महवीश निकाह करते हैं तो फरीदा उनके खिलाफ न्‍यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।

इंटेलीजेंस व अन्य गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय

भारतीय लड़के के प्‍यार में पाकिस्‍तान से युवती आने पर इंटेलीजेंस व अन्य गुप्तचर एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। चूरू पुलिस भी हरकत में आ गई है। युवती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक-“रहमान और महवीश सोशल मीडिया पर मिले थे। बातचीत के दौरान प्यार हो गया, जो कुवैत से जल्द ही चूरू आने वाला है। रहमान की पत्नी फरीदा ने आरोप लगाए हैं कि महवीश जासूस हो सकती है।” अलवर शहर की रहने वाली मंजू भी इसी तरह से पाकिस्तान के खैबर पख्तून प्रांत में रहने वाले नसरुल्लाह के पास पहुंची थी। जहां धर्म बदलकर शादी कर ली थी। मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version