Home Politics ‘हमारे लिए रूस मतलब भारत के सुख-दुख का साथी’, पीएम मोदी ने...

‘हमारे लिए रूस मतलब भारत के सुख-दुख का साथी’, पीएम मोदी ने रूस में भारतीय समुदाय से की पुतिन की जमकर तारीफ

0

चौक टीम, जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस यात्रा के दूसरे दिन मास्को में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रूस को भारत के सुख-दुख का साथी बताया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के रिश्ते हमेशा गर्मजोशी से भरे रहे हैं। पीएम मोदी ने रूसी भाषा में संबोधन के साथ भारतीय समुदाय के सामने अपना भाषण शुरू किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘अपने तीसरे कार्यकाल में मैंने प्रण किया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में तीन गुनी ताकत से काम करूंगा।’

लगातार तीसरी बार सरकार बनना बड़ी बात- पीएम

पीएम मोदी ने कहा- 60 साल के इतिहास में भारत में कोई सरकार तीसरी बार चुनी जाए, ये बड़ी बात है। इस चुनाव में सारे कैमरा मोदी पर लगे रहे। इससे दूसरी घटनाओं पर लोगों का ध्यान नहीं गया। सिक्किम, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और अरूणाचल प्रदेश में चुनाव हुए उनमें NDA गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की।

उड़ीसा ने तो कमाल कर दिया। वहां आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा है। मैं उड़ीया स्कार्फ पहन कर आपके सामने आया हूं। भारत-रूस के रिश्ते अमर प्रेम की कहानी है। ये दिनों दिन बढ़ती रहेगी, सपनों को संकल्प में बदलती रहेगी।

ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट पर बना है- पीएम मोदी

रूस के साथ रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘रूस शब्द सुनते ही, हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है- भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रेस्पेक्ट पर बना है।’

सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी

घर-घर में गाना गाया जाता है- सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी। ये गाना भले ही पुराना हो गया हो पर सेंटीमेंट अब भी एवरग्रीन हैं। भारत-रूस के रिश्तों को सिनेमा ने आगे बढ़ाया। हमारे रिश्तों की दृढ़ता बार-बार परखी गई है। हमने हर चुनौती पार की है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि वैश्विक समृद्धि को नई ऊर्जा देने के लिए भारत और रूस कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। यहां मौजूद आप सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। आपने अपनी मेहनत और ईमानदारी से रूस के समाज में अपना योगदान दिया है।’

‘बीते 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं’

भारत-रूस की दोस्ती के लिए पीएम मोदी ने अपने ‘परम मित्र रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व की सराहना’ की। पीएम मोदी ने पुतिन की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने दो दशक से ज्यादा समय तक इस पार्टनरशिप को मज़बूती देने के लिए शानदार काम किया है। बीते 10 सालों में मैं छठी बार रूस आया हूं और इन सालों मैं हम एक दूसरे से 17 बार मिले हैं।’

उन्होंने कहा, ‘ये सारी मुलाकात आपसी विश्वास और सम्मान बढ़ाने वाली रही है। जब हमारे छात्र संघर्ष के बीच फंसे थे, तो राष्ट्रपति पुतिन ने उन्हें वापस भारत पहुंचाने में हमारी मदद की थी। मैं रूस के लोगों का, मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन का इसके लिए भी फिर से आभार व्यक्त करता हूं।’

No comments

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version