चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों का वक्त आते-आते अब दिल्ली से नेता का आना भी शुरू हो गया है. कांग्रेस खेमे से प्रियंका गांधी का 20 अक्टूबर के दौसा दौरे के बाद अब प्रियंका कल यानि 25 अक्टूबर को झुंझूनु के अरडावता दौरे (Priyanka Gandhi on Jhujhunu tour) पर रहेगी.
जहां प्रियंका गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करते हुए दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर प्रदेश की गृहणियों के लिए कुछ खास घोषणा करेंगी. यह जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने x प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी.
कांग्रेस देगी कल महिलाओं को बड़ी सौगात
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस नेता कमलनाथ ने महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता का ऐलान किया था. जिसके बाद माना जा रहा है कि राजस्थान में भी कांग्रेस ऐसा ही महिलाओं के लिए चुनावी वादा कर सकती है. जिसका ऐलान प्रियंका गांधी कल झुंझूनु (Priyanka Gandhi on Jhujhunu tour) में करेंगी.
दौसा में ईआरसीपी पर प्रियंका ने केंद्र को घेरा
इससे पहले प्रियंका गांधी ने दौसा में पूर्वी राजस्थान में ईआरसीपी को लेकर केंद्र को घेरा. उन्होने इस दौरान कहा था कि राजस्थान में जब भाजपा की सरकार थी, तो प्रदेश में इन्होंने कितनी योजनाएं दीं? ईआरसीपी का वादा क्यों नहीं पूरा किया अभी तक ? मसला साफ है, मोदी जी और भाजपा का ध्यान आपकी भलाई पर नहीं बल्कि किस तरह से सत्ता में रहना है, उन्होंने कहा कि आप पिछले दस साल में देखिए इनकी नीति बन गई है, ‘गरीबों से खींचना और बड़े-बड़े उद्योपतियों को सींचना.’