चौक टीम, जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रचार-प्रसार आज शाम 5 बजे थम जाएगा. भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. ऐसे में राहुल गांधी ने प्रदेश के कई दौरे किए. जिसमें उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर टिप्पणी (Election Commission served notice to Rahul) की. राहुल ने पीएम मोदी को कभी पनौती तो कभी जेबकतरा बताया. जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए राहुल गांधी नोटिस दिया है. चुनाव आयोग ने 25 नवंबर तक जवाब मांगा है.
मोदी को बताया ‘जेब कतरा’
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित कर कहा जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं. एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है. वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं, पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है. दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा.
राहुल ने बताया था पीएम को ‘पनौती’
इससे पहले राहुल गांधी ने जालौर की एक रैली में नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताया. राहुल के इस बयान को कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रैली में राहुल लोगों से बात करते हुए कहते हैं- हमारे लड़के मैच जीत रहे थे, लेकिन एक पनौती की वजह से मैच हार गए.
चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस
राहुल गांधी की ओर से पीएम मोदी को लेकर की विवादित टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दी थी. जिस पर चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी को नोटिस थमाया है. साथ 25 नवंबर तक जबाव मांगा है.