चौक टीम, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए चुनाव आयोग की ओर से मतदान का दिवस 25 नवंबर रखा गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर (Rajasthan Assembly Election- 2023) दिया है. क्योंकि राजस्थान में कल के बाद चुनाव के लिए मच रहा शोर गुरुवार 23 नवंबर को शाम 5 बजे पूरी तरह थम जाएगा. जिसके बाद ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ शुरू हो जाएगा.
प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी स्टार प्रचारकों को लेकर मतदाताओं को लुभाने के प्रयास में जुटी हैं. सभी उम्मीदवार वोटर्स को अपने पक्ष में करने में लगे है. बता दें कि चुनावी शोर थमने का समय शाम पांच बजे होता है. इस बार भी चुनाव प्रचार समाप्त होने का समय शाम 5 बजे तक है. वहीं अगले दिन 25 नवंबर को मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक होगा.
‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ में क्या होता है?
चुनाव से 48 घंटों से पहले प्रदेश में (Rajasthan Assembly Election- 2023) कहीं भी रोड शो, जुलूस, रैली और सभा आदि आयोजित नहीं किए जा सकेंगे. चुनाव में हस्तक्षेप से बाहरी प्रचारकों को भी प्रदेश से बाहर जाना होगा. चुनावी भाषा में इस अवधि को ‘साइलेंस पीरियड ऑफ 48 ऑवर्स’ कहा जाता है. उसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे.
199 सीटों पर होगा मतदान
प्रदेश में पिछली बार की तरह इस बार भी 199 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि 25 नवंबर निर्धारित की है. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का हाल ही में निधन हो गया. जिसके लिहाजा उस सीट के लिए अभी मतदान नहीं होगा. इसी वजह से राजस्थान की 200 सीटों में से 199 के लिए मतदान होगा.