फ्री बिजली पर राजस्थान भाजपा का पलटवार

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 100 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अजमेर की ऐतिहासिक रैली से मुख्यमंत्री भयभीत हैं। पिछले साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश को भय, आतंक, महंगाई और भ्रष्टाचार का शासन दिया। प्रदेश की जनता को सिर्फ लूटा। अब अंतिम वर्ष में छूट के नाम पर झूठ फैला रहे हैं।

भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही

भाजपा कार्यालय में जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने चुनाव की रणनीति और केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर लोकसभा क्षेत्रों में क्लस्टर बनाकर महा जनसंपर्क अभियान चलाने और भाजपा के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर गांव-ढाणियों तक जाने की जानकारी दी। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान में चार लोकसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेता आठ-आठ दिन का प्रवास करेंगे। अभियान के तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ संवाद शामिल हैं। प्रत्येक लोकसभा का एक बड़ा सम्मेलन और एक जनसभा होगी। प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थियों का सम्मेलन होगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
अंकित तिवारी राजस्थान की पत्रकारिता का युवा अनुभवी चेहरा है! 19 वर्ष की पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी, न्यूज़ 18, ज़ी न्यूज़ सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर चुके है!! वर्तमान में चौक मीडिया के मैनेजिंग एडिटर है! देश का पहला OTT न्यूज़ ग्रुप के ज़रिए न्यू मीडिया और डिजिटल मीडिया की क्षेत्र में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप को आगे बढ़ा रहे है! चौक मीडिया का क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल राजस्थान चौक सीमित समय में अपनी पॉलीटिकल और खोज परक पत्रकारिता के बूते आगे अलग पहचान स्थापित कर चुका है! अंकित तिवारी ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक उत्तरदायित्वों को बखूबी निभा रहे है! साहित्य, लेख़न, पत्रकारिता नवाचार, और कार्यशालाओं का आयोजन ग्रासरूट मीडिया फ़ाउंडेशन कर रहा है! राजस्थान भाषा के उन्नयन से जुड़े कार्यक्रम आख़र के आयोजन से भी यह जुड़े है! डिजिटल मीडिया क्षेत्र में तेज़ी से उभरता हुआ एक नाम अंकित तिवारी है!
--advt--spot_img