लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर भरतपुर में मांगी फिरौती, पुलिस बोली डरने का नहीं!

भरतपुर। चौक मीडिया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती मांगने की घटनाएं रुक नहीं रही है। हालिया मामला भरतपुर का है। भरतपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में लॉरेंस गैंग द्वारा 50 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने पैसे नहीं देने पर व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में पहुंच कर मामला दर्ज करवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

50 लाख रुपए देने का आया मैसेज

भरतपुर शहर के कुम्हेर निवासी विवेक ने रविवार को कोतवाली थाने में शिकायत देते हुए बताया कि 15 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसमें विवेक से 50 लाख की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया।

फोन काटने पर हो गया नाराज

जैसे ही कॉलर ने विवेक से फिरौती मांगी तो, विवेक ने फोन काट दिया। जिसके बाद विवेक के पास कॉलर का एक मैसेज आया। जिसमें उसने फोन काटने पर नाराजगी जताई। 23 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 41 मिनट फिर से एक धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें लिखा था। 50 लाख रुपए तैयार रखना कल फोन करेंगे। पैसा नहीं दिया तो, गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जय श्री राम।

पुलिस बोली नंबर सर्विलांस पर

एसपी मृदुल कच्छावा का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वालों नंबरों की तकनीक सर्विलांस से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का मानना है कि धमकी देने का तरीका लॉरेंस गैंग जैसा नहीं है। सामान्य नंबर से टेक्स्ट मैसेज कर फिरौती की मांग की गई है। जबकि लॉरेंस गैंग का फिरौती मांगने का तरीका अपराध जगत में एक खास ट्रेडिशनल पैटर्न के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर लॉरेंस फिरौती मांगने के लिए विदेशी नंबरों का इस्तेमाल करता है। यह धमकी किसी ने भी दी हो आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेखक परिचय

Ankit Tiwari
Ankit Tiwarihttp://rajasthanchowk.com/
वर्ष 2003 से पत्रकारिता में। बिजनेस रिपोर्टिंग, उपभोक्ता अधिकारो, आम आदमी से जुड़े पहलुओं, उद्योग, ऑटोमोबाइल, टेलीकॉम, टैक्स, ऊर्जा, बैंकिंग और कृषि सेक्‍टर पर विशेष पकड़।बिजनेस सेमीनार, बड़े आयोजनों सहित बहुजनहिताय के मुद्दों पर रिपोर्टिंग।
--advt--spot_img