हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन पवन अरोड़ा के निर्देश पर विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा

जयपुर। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में चल रहे निर्माण कार्यों की मंगलवार को हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन पवन अरोड़ा के निर्देशन पर चीफ इंजीनियर केसी मीणा ने समीक्षा की। जिसमें ब्लॉकवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

चीफ इंजीनियर ने प्रदेशभर में चल रहे सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम जनआवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता पर रखते हुए करने के निर्देश दिए गए। मीणा ने इस दौरान जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर नंबर 28, 26, 3, 8 और सेक्टर 17 में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सेक्टर 16 में बन रहे कोचिंग हब की विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

मुख्य अभियंता ने प्रताप एवेन्यू, प्रताप नगर चौपाटी और मानसरोवर चौपाटी के लैंडस्केप और हॉर्टिकल्चर कार्य के बारे में भी समीक्षा की। उन्होंने जयपुर की वाटिका आवासीय योजना, महला योजना, इंदिरा गांधी नगर के अलावा कोटपूतली, निवाई, शाहपुरा (भीलवाड़ा), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, कोटा चौपाटी भिवाड़ी और सीकर में चल रहे विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्य अभियन्ता-द्वितीय जी.एस. बाघेला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त (मुख्यालय) विजय अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

--advt--spot_img