जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल कल जयपुर में रहेंगे। बेनीवाल कल शाम 2 बजे जालूपुरा स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। बेनीवाल इस दौरान सरकार की गलत नीतियों के चलते आमजन को हो रही परेशानी सहित अन्य मुद्दों को लेकर मीडिया से रूबरू होंगे।
पेपर लीक प्रमुख मुद्दा
आरएलपी सुप्रीमो की ओर से इस दौरान हाल ही में हुए पेपर लीक मामले को लेकर भी अपनी बात रखेंगे। L प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ती बेरोजगारी , अघोषित विद्युत कटौती सहित अन्य विषयों को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उठाएंगे।
बेनीवाल इससे पहले भी लगातार गहलोत सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। हाल ही में विभिन्न कर्मचारी संघटन के पदाधिकारियों ने भी बेनीवाल से मुलाकात की थी। जिसमे उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सामने रखी थी। जिनके निराकरण के लिए बेनीवाल ने सीएम को पत्र भी लिखा था।