पेपरलीक और करप्शन के खिलाफ सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का आज अंतिम दिन है। यात्रा आज महापुरा मोड़ से शुरू होकर एक ही फेज में पूरी हो जाएगी। अजमेर रोड पर पायलट की सभा रखी गई है। इस सभा में पायलट अगले सियासी कदम की घोषणा कर सकते हैं। पायलट ने 11 मई को अजमेर में आरपीएससी के पास से जनसंघर्ष यात्रा शुरू की थी। पांच दिन में 125 किलोमीटर की दूरी तय करके यात्रा जयपुर पहुंची है। इस यात्रा ने पेपरलीक और बीजेपी राज में करप्शन के मुददे को फिर हवा दे दी है। पायलट की यात्रा में उठाए गए बीजेपी राज के करप्शन को लेकर अब आगे भी सियासी विवाद होना तय माना जा रहा है।
यात्रा के आखिरी दिन अच्छी खासी संख्या में पायलट के समर्थन पहुंचे। वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने सोमवार को यात्रा में हिस्सा लिया। मंत्री अब तक इस पैदल यात्रा से दूर थे लेकिन जनसभा में कई प्रतिनिधि पहुंचे। मंत्री राजेंद्र गुड्डा, जीआर खटाना, वेद सोलंकी, सुरेश मोदी, पारीक, हरीश मीणा, खिकाड़ीलाल बैरवा, गिर्राज मलिंगा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया इसमें प्रमुख रूप से शामिल है।
जनसभा में पायलट समर्थक विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा। नागौर की लाडनूं सीट से विधायक मुकेश भाकर ने कहा,’गहलोत चाहते हैं, कि पायलट पार्टी छोड़कर चले जाएंगे। यही रहकर उनकी छाती पर मूंग दलेंगे’।
पायलट अगले सियासी कदम की घोषणा कर सकते हैं|
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पायलट की सभा पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। सभा में युवाओं को भी बुलाया गया है। पायलट इस सभा में सरकार को कार्रवाई करने के लिए नए सिरे से डेडलाइन दे सकते हैं। बताया जाता है कि पायलट की सभा में आगे की रणनीति के बारे में संदेश दे सकते हैं। पायलट ने जिस तरह सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला है उसके बाद कहीं ना कहीं लगता है कि पायलट आगे और भी कोई घोषणा कर सकते हैं। हालांकि पायलट से जब उनके अगले कदम पर पूछा गया तो सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि अटकले उगाना छोड़ दीजिए कांग्रेस की मजबूती के लिए ही काम कर रहा हूं।
जनसभा में पायलट का बड़ा ऐलान, 15 दिन में माँगे नहीं मानी याचना नहीं रण होगा।
पायलट ने कहा- पायलट ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम बिना पद के गाली खा खाकर संगठन के लिए काम कर रहे हैं और आप सत्ता में बैठकर मलाई खा रहे हैं। लोग यह सुन ले कि मुझे किसी सीमा में ना बांधे ।में किसी एक धर्म या समाज का नहीं हूं ।मैं 36 कॉम का बेटा हूं। राजस्थान का बेटा हूं।
पायलट ने कहा- मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं। राजस्थान की जनता की सेवा करता रहूंगा। डरने वाला नहीं हूं, डरने वाला नहीं हूं। आपके लिए लड़ा हूं और लड़कर रहूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस सभा को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। सभा में आए लोगों, समर्थकों ने पूछा, क्या आपको यहां आने के लिए रोका नहीं गया?
उन्होंने कहा 2023 में हमारे सिर्फ 21 विधायक रह गए थे। सोनिया गांधी ने बुलाकर कहा कि राजस्थान में पार्टी का बहुत बुरा हाल हो गया है। आप जाकर अध्यक्ष बनिए हमने इन 5 सालों में वसुंधरा सरकार का नतीजों के आधार पर कड़ा विरोध किया। वसुंधरा शासन में खुली लूट मची थी । गहलोत सरकार ने भी वसुंधरा पर बढ़-चढ़कर आरोप लगाए थे ।
उन्होंने इशारों में कहा कि हाईकमान सीएम किस को बनाए, यह हमारे हाथ में नहीं हैं ।
सचिन ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रह मंत्री, वित्त मंत्री भी है, हमने कई बार कहा है कि हमने जो कहा है उसकी जांच करवाइए। वसुंधरा सरकार की जांच के लिए भी हमने अनशन रखा। मुझे लगा कि हमें जनता के बीच जाना चाहिए ।भ्रष्टाचार समाज को दीमक की तरह खा रहा है । हम लोगों को करारा प्रहार करना पड़ेगा ।हमें दुनिया को दिखाना पड़ेगा कि हम जो कहते हैं ,वह करते भी हैं।