चौक टीम, जयपुर/उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ACB के DIG राजेंद्र गोयल के बेटे समेत 3 को टक्कर मार दी। घटना के बाद से ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। घटना रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे की है। बताया जाता है कि कार इतनी तेज स्पीड में थी कि ब्रेकर पर आकर उछल गई और बेकाबू हो गई।
दरअसल, यह घटना रविवार देर रात की है। जहां उदयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने ठेलों और दुपहिया वाहनों को जोरदार टक्कर मारते हुए वहां पर खरीदारी कर रहे 3 लोगों को चपेट में ले लिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक घायल ACB के DIG राजेंद्र गोयल का बेटा भी शामिल है।
काले रंग की है ऑडी कार
जिस कार ने टक्कर मारी वह काली रंग की ऑडी कार है। कार किसकी है, कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। कार ने इस दौरान 4 ठेलों और 5 दुपहिया वाहन को कुचलते हुए तेज रफ्तार निकल गई। फिलहात पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।
DIG के बेटे के सिर में लगी चोट
उदयपुर जिला कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अमला भी रात में उदयपुर के राजकीय अस्पताल पहुंचा. राजेंद्र गोयल के बेटे के सिर में आई गम्भीर चोट आई है। सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार के मालिक का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक तेज रफ़्तार से कार चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे थे कि कार चालक शराब के नशे में धुत था।
ड्राइवर कार लेकर भाग गया
ठेलों पर रखा सामान सड़क पर बिखर गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दो एक ठेला संचालक सहित 4 लोगों को चोट लगी है। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर कुम्हारों का भट्टा की तरफ भाग गया।